भारत ने स्वदेश निर्मित व परमाणु क्षमता सम्पन्न बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का 4 अक्टूबर 2012 को सफल परीक्षण किया. ओडिशा स्थित बालासोर जिले के चांदीपुर के इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (आटीआर) के परिसर नंबर 3 से यह परीक्षण किया गया. पृथ्वी-2 की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है.
पृथ्वी-2
पृथ्वी-2 देश की पहली स्वदेश निर्मित बैलिस्टिक मिसाइल है. यह देश के एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (आईजीएमडीपी) के तहत विकसित की गई पांच मिसाइलों में से एक है. पृथ्वी-2 मध्यम-दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइल है, जो 483 सेकंड्स में अपने लक्ष्य तक पहुंची है. यह 43.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक मार कर सकती है और 500 किलोग्राम भार का मुखास्त्र वहन कर सकती है.
परीक्षण अभ्यास के तहत पृथ्वी-2 मिसाइल का पहले भी कई बार सफल परीक्षण किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation