उच्च संवर्धित यूरेनियम की उपलब्धता के कारण परमाणु विद्युत उत्पादन में वर्ष 2009 में बढ़ोतरी देखी गई. अप्रैल-दिसंबर 2009 में यह बढ़ोतरी 19% पाई गई जबकि सिर्फ दिसंबर 2009 में यह 39% पाई गई.
झारखंड के तुरमडीह मिल से उच्च संवर्धित यूरेनियम की दोगुनी आपूर्ति के कारण राजस्थान, मद्रास और तारापुर एटमिक पावर स्टेशन में विद्युत उत्पादन बढ़ा. फ्रांस और रूस से मिलने वाले परमाणु ईंधन भी बढ़ोतरी के कारण रहे. साथ ही असंतुलित मानसून के वजह से जल विद्युत ऊर्जा में कमी देखी गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation