फ्लोरा गुंटूर सिटी ऑफ आंध्र प्रदेश (Flora of Guntur City Andhra Pradesh) : पीआर मोहन राव
पीआर मोहन राव ने ‘फ्लोरा गुंटूर सिटी ऑफ आंध्र प्रदेश’ (Flora of Guntur City Andhra Pradesh) शीर्षक से एक पुस्तक लिखी. यह पुस्तक गुंटूर शहर के वनस्पति पर प्रकाश डालता है. इस पुस्तक में गुंटूर के पेड़ों की कई प्रजातियों के बारे में बताया गया है. इस पुस्तक में गुंटूर से सम्बंधित तथ्यों कि जानकारी देने का उत्कृष्ट प्रयास किया गया है.
इस पुस्तक में कुल 431 फूल पौधे, झाड़ियाँ और वनस्पतियों के 76 परिवारों से संबंधित जानकारी दी गई है. इसमें पौधों, झाड़ियों और पेड़ों के परिवारों को बेन्थम एवं हूकर प्रणाली के आधार पर व्यवस्थित ढंग से वर्गीकरण किया गया है.
विदित हो कि मोहन राव नागार्जुन विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर एमेरिटस और विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष हैं. एसके खासिम एवं पूर्व शोध छात्र बीबी आसिया इस पुस्तक के सह-लेखक हैं. यह पुस्तक देहरादून से बिशन सिंह महेंद्र पाल सिंह द्वारा प्रकाशित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation