राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन को बैंकॉक में सर्वसम्मति से एशियाई जनसंख्या एवं विकास सांसद मंच (एएफपीपीडी) का अध्यक्ष 11 अप्रैल 2013 को निर्वाचित किया गया. एएफपीपीडी की 73वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक में उनका चयन किया गया. पीजे कुरियन ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री यासुओ फुकुदा का स्थान लिया.
एशियाई जनसंख्या एवं विकास सांसद मंच (एएफपीपीडी)
एशियाई जनसंख्या एवं विकास सांसद मंच (एएफपीपीडी) की स्थापना वर्ष 1981 में हुई थी. यह जनसंख्या एवं विकास पर 25 राष्ट्रीय सांसद समितियों का समन्वयक निकाय है. इसका उद्देश्य जनसंख्या और विकास जैसे विभिन्न क्षेत्रों में एशियाई सांसदों के बीच सहयोग और समर्थन पैदा करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation