अमेरिका स्थित ‘हार्वर्ड-स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स’ के खगोलविदों ने जून 2014 के प्रथम सप्ताह में पृथ्वी से 17 गुना बड़ा ग्रह ‘केपलर-10सी’ के पता चलने की घोषणा की. नासा के ‘केपलर स्पेसक्राफ्ट’ के माध्यम से इस ग्रह का पता चला.
‘केपलर-10सी’ के आकार-प्रकार और चट्टानी बहुलता को देखते हुए खगोलविदों ने इसे ‘गॉडजिला’ ग्रह की उप-संज्ञा प्रदान की.
‘केपलर-10सी’ की मुख्य विशेषताएं
• आकार में पृथ्वी से 17 गुना ज्यादा बड़ा और वजन में दोगुना
• ‘कांस्टेलेशन ड्रैको’ नाम के तारामंडल में स्थित
• पूरी तरह से ठोस एवं चट्टानी बहुलता वाला ग्रह
• अपने सूरज का 45 दिन में एक चक्कर पूरा करने वाला ग्रह
• पृथ्वी से 560 प्रकाशवर्ष दूर
• पृथ्वी से दोगुने से भी अधिक पुराना

Comments
All Comments (0)
Join the conversation