पेरिस के टेलीविजन चैनल फ्रांस-24 ने सरकार द्वारा संचालित डीडी डायरेक्ट प्लस और डिश टीवी के साथ 12 नवम्बर 2013 को समझौता किया. फ्रांस-24 ने यह समझौता भारत में अपना प्रसार बढ़ाने के लिए किया.
समझौते से संबंधित मुख्य तथ्य
• इस समझौते के तहत दोनों कंपनियों (डीडी डायरेक्ट प्लस और डिश टीवी) द्वारा देश में प्रत्येक चार में से एक टीवी धारक तक फ्रांस-24 की पहुंच स्थापित की जानी है.
• प्रसारण समझौते के तहत फ्रांस-24 चैनल द्वारा डीडी डायरेक्ट प्लस के जरिए मुफ्त प्रसारण किया जाना है.
• समझौतों के तहत अब फ्रांस-24 चैनल भारत के अतिरिक्त 3.1 करोड़ घरों में हफ्ते के सभी दिन चौबीसों घंटे प्रसारित होना है.
फ्रांस-24 चैनल
फ्रांस-24 भारत के राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक समाचारों के विशेष कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए जाना जाता है. यह अंग्रेजी में प्रसारण करता है. भारत में फ्रांस-24 पहले से ही 70 लाख घरों में केबल के जरिए प्रसारित हो रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation