केन्या के धावक पैट्रिक मकाऊ ने बर्लिन पुरुष मैराथन दौड़ दो घंटे, तीन मिनट और 38 सेकंड में पूरी कर विश्व रिकार्ड बनाया. 25 सितंबर 2011 को पैट्रिक मकाऊ ने बर्लिन पुरुष मैराथन दौड़ में 21 सेकेंड के अंतर से पुराना मैराथन विश्व रिकार्ड तोड़ा.
वर्ष 2011 के बर्लिन पुरुष मैराथन दौड़ में दो घंटे, तीन मिनट और 38 सेकंड के साथ केन्या के धावक पैट्रिक मकाऊ प्रथम स्थान पर, केन्या के स्टीफन केवेलियो चेमलानी दो घंटे, सात मिनट, 55 सेकेंड के साथ दूसरे और केन्या के ही एडविन किमाइयो दो घंटे, नौ मिनट, 50 सेकंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहे.
वर्ष 2011 के बर्लिन महिला मैराथन दौड़ में केन्या की फ्लोरेंस किपलगाट ने दो घंटे, 19 मिनट, 43 सेकेंड के समय के साथ प्रथम स्थान हासिल किया. जर्मनी की इरीना मिकितेंको दूसरे और इंग्लैंड की पाउला रेडक्लिफ तीसरे स्थान पर रहीं.
इथोपिया के धावक हैली गैब्रेसेलासी ने वर्ष 2008 के बर्लिन पुरुष मैराथन दौड़ में दो घंटे, तीन मिनट, 59 सेकेंड के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया था. केन्या के धावक पैट्रिक मकाऊ वर्ष 2010 के बर्लिन पुरुष मैराथन दौड़ में भी विजेता रहे थे.
बर्लिन मैराथन 2011, 38वां बर्लिन मैराथन है और इसका प्रमुख आयोजक बीएमडब्लू है, जिसके नाम पर इस आयोजन का नाम 38वां बीएमडब्लू बर्लिन मैराथन रखा गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation