पोप फ्रांसिस ने 5 जून 2014 को वित्तीय सूचना प्राधिकरण के सभी इतालवी बोर्ड को बदल दिया. वित्तीय सूचना प्राधिकरण वेटिकन की वित्तीय निगरानी एजेंसी है.
यह कदम बोर्ड और एजेंसी के निदेशकों के बीच संघर्ष के बाद लिया गया. 5 जून 2014 को चार नए बोर्ड के सदस्य इटली, स्विट्जरलैंड, सिंगापुर और संयुक्त राज्य अमेरिका से नियुक्त किए गए.
बोर्ड में पहली बार किसी महिला को शामिल किया गया है.
वहीं पिछले बोर्ड को वर्ष 2011 में पोप बेनेडिक्ट 16वें ने पांच वर्ष के लिए नामित किया गया था.
वित्तीय सूचना प्राधिकरण
वेटिकन ने एजेंसी का गठन वर्ष 2010 में शहर की वित्तीय गतिविधियों की निगरानी और विनियमित करने के साथ वित्तीय जानकारी को अन्य देशों के साथ साझा करने और अंतरराष्ट्रीय काले धन विरोध के वैध नियमों का पालन करने के लिए किया था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation