प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन, मंगोलिया और दक्षिण कोरिया की छह दिवसीय यात्रा 19 मई 2015 को संपन्न हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 मई 2015 से 19 मई 2015 तक अपने छह दिवसीय दौरे के दौरान तीन देशों के नेताओं से मुलाकात की.
इस यात्रा में उन्होंने तीनों देशों के साथ संबंधों को मजबूत बनाने के लिये द्विपक्षीय वार्ताएं की और कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये. प्रधानमंत्री ने तीनों देशों के नेताओं के साथ विविध विषयों पर बातचीत की और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया.
चीन यात्रा की मुख्य विशेषताएं
• प्रधानमंत्री ने चीन के साथ सीमा विवाद के समाधान हेतु बातचीत की और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओसी) की स्पष्टता पर जोर दिया.
• भारत-चीन ने 24 अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए.
• भारतीय और चीनी कंपनियों के बीच 22 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के 21 व्यापारिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
• प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के शंघाई में आईसीआईसीआई की पहली शाखा का उद्घाटन किया.

मंगोलिया यात्रा की मुख्य विशेषताएं
• मोदी मंगोलिया की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं.
• भारत ने मंगोलिया को 1 बिलियन डॉलर (करीब 6300 करोड़ रुपए) की मदद की घोषणा की.
• भारत-मंगोलिया ने सीमा रक्षा, हवाई सेवा, साइबर सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा सहित 13 समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
• प्रधानमंत्री ने मंगोलिया की संसद को संबोधित किया
• प्रधानमंत्री ने मंगोलिया के राष्ट्रपति को एक दुर्लभ एतिहासिक पांडुलिपि भेंट की.
दक्षिण कोरिया यात्रा की मुख्य विशेषताएं
• नरेंद्र मोदी ने भारत में दक्षिण कोरियाई निवेश को फास्ट ट्रैक करने के लिए एक विशेष समिति गठित करने की घोषणा की.
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान भारत एवं दक्षिण कोरिया के बीच 7 समझौते पर हस्ताक्षर हुए.
निम्नलिखित 7 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए:
1. डबल टैक्सेशन से बचने के लिए समझौता.
2. दोनों देश ऑडियो-विजुअल को-प्रोडक्शन में सहयोग करेंगे.
3. भारत की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल और कोरिया की नेशनल सिक्योरिटी एक-दूसरे का सहयोग करेंगी.
4. भारत और कोरिया बिजली के विकास इंडस्ट्रीज को ऊर्जा उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे.
5. युवाओं के मामले में दोनों देश सहयोग करेंगे.
6. भारत-कोरिया सड़क-यातायात और हाइवे के मामले में आपसी सहयोग करेंगे.
7. समुद्री परिहवन और लॉजिस्टिक्स के लिए समझौता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation