विख्यात मलयालम नाटक और फिल्म अभिनेता चेमानचेरी नारायणन नायर का 79 वर्ष की आयु में कोइलेंडी के पास चेंगकोट्टूकेवी, कोझीकोड में 25 अगस्त 2014 को निधन हो गया.
चेमानचेरी ने कई मलयालम फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया था. उन्होंने मुखम मोदीयाकल, अभिजात्यम, अम्माकिलीकोडू, बलेत्तन जैसी कुछ फिल्मों में अभिनय किया.
चेमानचेरी नारायणन नायर को प्रदत्त कुछ पुरस्कार और सम्मान
• केरल सरकार का विशेष जूरी पुरस्कार
• केरल संगीता नाटक अकादमी द्वारा वर्ष 2003 में सीआई परमेश्वरन पिल्लै पुरस्कार
• अलत रवींद्रन मेमोरियल अवार्ड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation