चीन के नए पासपोर्ट पर मुहर न लगाने वाले देशों की सूची में फिलीपींस भी 28 नवंबर 2012 को शामिल हो गया. इस पासपोर्ट पर लगे नक्शे में बीजिंग ने लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर को अपना क्षेत्र बताया है. चीन के नए पासपोर्ट की बजाए एक अलग वीजा आवेदन फार्म पर मुहर लगाई जाएगी. इस कदम के जरिए फिलीपींस ने अपने विरोध को औपचारिक रूप से पिछले हफ्ते बीजिंग को अवगत कराया.
नए पासपोर्ट में चीन ने पश्चिमी फिलीपींस सागर समेत पूरे दक्षिण चीन सागर को अपना हिस्सा बताया. फिलीपींस के अनुसार पासपोर्ट पर मुहर लगाकर चीन के दावे को वैध मानना है.
वियतनाम पहले ही नए चीनी पासपोर्ट पर मुहर लगाने से इन्कार कर चुका है. वहीं भारत ने चीनी नागरिकों के वीजा पर अपने नक्शे वाली मुहर लगाना शुरू कर दिया था, क्योंकि उसके नक्शे में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को चीन का हिस्सा बताया गया था.
भारत ने अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपना हिस्सा दर्शाए जाने वाले वीजा जारी किए...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation