हिंदी फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री नंदा का मुंबई में 25 मार्च 2014 को निधन हो गया.
वर्ष 1960 एवं 1970 के दशक की मशहूर अभिनेत्री नंदा का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. वह 75 वर्ष की थी.
नंदा ने बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत 'मंदिर' और 'जग्गू' जैसी फ़िल्मों से की थी. हीरोइन के तौर पर नंदा की पहली फिल्म वर्ष 1956 में आई 'तूफ़ान और दीया' थी.
यादगार फ़िल्मे
नंदा ने देव आनंद के साथ'काला बाज़ार','हम दोनों','तीन देवियां',शशि कपूर के साथ'नींद हमारी ख़्वाब तुम्हारे','जब-जब फूल खिले',राजेश खन्ना के साथ'द ट्रेन'समेत कई यादगार फ़िल्मों में काम किया.1980 के दशक में उन्होंने'प्रेम रोग'और'मज़दूर'जैसी कामयाब फ़िल्मों में चरित्र रोल निभाए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation