निर्देशक असीम अहलूवालिया की फिल्म मिस लवली को 14वें मुंबई फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार 25 अक्टूबर 2012 को प्रदान किया गया. इसके अलावा हंसल मेहता की फिल्म शहीद उपविजेता रही.
मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) द्वारा आयोजित महोत्सव में फिल्म मिस लवली ने रिलायंस मीडिया वर्क्सग क्रीया टेक क्रीयटीविटी एंड टेक्नालॉजी पुरस्कार भी प्राप्त किया.
इस समारोह में अभिनेत्री वहीदा रहमान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
इसके साथ ही स्पेशल जूरी अवॉर्ड मंजीत सिंह की मुंबई चा राजा को प्रदान किया गया. अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा श्रेणी में अकीयू वाई आला और हेयर एंड देयर सर्वश्रेष्ठ फिल्म चयनित की गई. बीस्ट ऑफ द सदर्न विल्ड हेतु ड्वाइट हेनरी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तथा इलेक्ट्रिक चिल्ड्रेन के लिए जुलिया गार्नर सर्वश्रेष्ठ अदाकारा चुनी गई.
तकनीकी कौशल के लिए जूरी पुरस्कार पंकज कुमार को उनकी शिप ऑफ थेसेअस हेतु पुरस्कृत किया गया. सेलिब्रेट एज श्रेणी में नाइट बोट्स सर्वश्रेष्ठ फिल्म रहीं. लघु फिल्म प्रतियोगिता खंड डाइमेंशन मुंबई में भरत सिंह पवार की लोकल सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित की गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation