स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सीलोना ने 20 दिसंबर 2015 को अर्जेंटीना के क्लब रिवर प्लेट को 3-0 से हराकर रिकार्ड तीसरी बार फीफा क्लब विश्व कप फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीता.
बार्सीलोना की ओर से लियोनेल मेसी ने 36वें मिनट में गोल किया. इसके अलावा लुई सुआरेज ने भी 49वें और 68वें मिनट में दो गोल किए.
जापान के फुटबॉल क्लब सैनफ्रीस हिरोशिमा ने टूर्नामेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया. टूर्नामेंट में पांच गोल करके लुई सुआरेज ने गोल्टन बूट पुरस्कार हासिल किया.
इससे पहले स्पेन के क्लब रियल मैड्रिड ने वर्ष 2014 में फीफा क्लब विश्व कप फुटबाल का खिताब जीता था.
फीफा क्लब विश्व कप 2015 का आयोजन जापना में 10 दिसम्बर 2015 से 20 दिसम्बर 2015 तक किया गया.
इस प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का आयोजना जापन के दो शहर ओसका और योकोहामा के स्टेडियम क्रमशः नागाई और इंटरनेशनल स्टेडियम ऑफ़ योकोहामा में किया गया.
फीफा क्लब विश्व कप 2015.
फीफा क्लब विश्व कप फीफा द्वारा आयोजित पुरुषों की एक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता है. वर्ष 2000 मैं पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन ब्राजील में किया गय़ा था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation