फेरारी के जर्मन ड्राइवर सेबेस्टियन वेटेल ने 26 जुलाई 2015 को बुडापेस्ट में हंगरी ग्रां प्री का खिताब जीता. वेट्टेल की इस सत्र में यह दूसरी जीत थी. हंगरी ग्रां प्री फार्मूला वन रेस जीतकर सेबेस्टियन वेटेल ने आर्यटन सेन्ना के 41 ग्रां प्री खिताब की भी बराबरी की.
रेड बुल्स के दोनों ड्राइवर 21 वर्षीय रूसी डेनिल कवयाट दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के डेनियल रिकाडरें तीसरे स्थान पर रहे. रिकाडरें ने वर्ष 2014 में यह रेस जीती थी. टोर रोसों के मैक्स वर्सटैप्पन ने चौथा स्थान हासिल किया.
इसके अलावा मैकलारेन के फर्नांडो अलोंसो पांचवें और मर्सीडीज के लुईस हैमिल्टन छठे स्थान पर रहे. लोटस के रोमने ग्रोजियां सातवें, मर्सीडीज के निको रोसबर्ग आठवें, मैकलारेन के जेनसन बटन नौवें और सौबर के मार्कस एरिक्सन दसवें स्थान पर रहे.
निको हल्केनबर्ग की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाने और सर्जियो पेरेज के हंगरी ग्रां प्री फार्मूला वन रेस के बीच में से हट जाने के कारण सहारा फोर्स इंडिया को कोई अंक नहीं मिला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation