अमेरिकी कारोबार पत्रिका "फोर्ब्स" ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कारोबार करने वाली शीर्ष 50 कंपनियों की सूची 22 जुलाई 2015 को जारी की. इस सूची में चीन 25 कंपनियों के साथ प्रथम स्थान पर है.
भारत 10 कंपनियों के साथ लगातार पांचवें वर्ष दूसरे स्थान पर है. 4 कंपनियों के साथ दक्षिण कोरिया तीसरे स्थान पर है. इस सूचीं में फिलिपींस, थाईलैंड, मलेशिया और सिंगापुर प्रत्येक देश की दो कंपनियां और ताइवान, जापान और इंडोनेशिया की एक-एक कंपनियां हैं. इस सूचीं में सबसे बड़ी वेल्यूबल कंपनी चीन की टेनकेंट है, जिसका बाजार मूल्य 176.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.
इस सूची में सबसे चमकते सितारे के रूप में भारत के एचडीएफडी बैंक को शामिल किया गया. इस कंपनी ने सूची में नौ बार जगह बनाई, जो किसी भी कंपनी से ज्यादा है. भारत के निजी क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक के बाद एचडीएफसी बैंक दूसरा सबसे बड़ा बैंक है. एचडीएफसी बैंक की बाजार पूंजी 43 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. बैंक के देशभर में 3.2 करोड़ ग्राहक हैं. बैंक की देश के लगभग 2500 कस्बों और गांवों में 4000 से अधिक शाखाएं हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation