फुटबाल की सर्वोच्च संस्था फीफा (अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ) ने फीफा महिला विश्व कप-2019 की मेजबानी फ्रांस को सौंपी. इसके अलावा फ्रांस को फीफा यू-20 महिला विश्व कप-2018 की भी मेजबानी दी गई. इसकी घोषणा फीफा के अध्यक्ष सैप ब्लाटर ने 19 मार्च 2015 को की.
फीफा कार्यकारी समिति ने सर्वसम्मति से फ्रांस को मेजबान के तौर पर चुना. यद्यपि इस दौड़ में फ्रांस के अलावा दक्षिण कोरिया भी था.
फीफा महिला विश्व कप का आयोजन वर्ष 1991 से प्रत्येक चार साल पर होता है. इसका सातवां संस्करण 6 जून 2015 से 5 जुलाई 2015 के बीच कनाडा में होगा.
विदित हो कि महिला विश्व कप-2019 के लिए फ्रांस और दक्षिण कोरिया के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और द. अफ्रीका ने भी मेजबानी का दावा पेश किया था लेकिन अक्टूबर 2014 में यह संख्या घटकर सिर्फ दो रह गई.
फीफा (International Federation of Association Football)
अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबाल महासंघ (International Federation of Association Football, फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन), जिसे आमतौर पर फीफा के नाम से जाना जाता है, फुटबॉल का एक अंतरराष्ट्रीय निकाय है. इसकी स्थापना 21 मई 1904 को की गई थी. इसका मुख्यालय ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में स्थित है. इसके अध्यक्ष सेप ब्लैटर हैं, जिनका चुनाव वर्ष 1998 में किया गया था.
फीफा फुटबॉल के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के संगठन और आयोजन, जिनमें सबसे उल्लेखनीय फीफा विश्व कप है के लिए जिम्मेदार है, और इसका आयोजन 1930 से कर रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation