बराक ओबामा ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल (20 जनवरी 2013-20 जनवरी 2017) हेतु 20 जनवरी 2013 को शपथ ग्रहण की. व्हाइट हाउस में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में देश के सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश जॉन राबर्ट्स ने बराक ओबामा को शपथ दिलाई.
बराक ओबामा ने इस मौके के लिए विशेष रूप से चयनित ऐतिहासिक रॉबिंसन परिवार की बाइबिल पर हाथ रखकर राष्ट्रपति पद के शपथ के लिए संविधान में लिखे गए 35 शब्द पढ़े. यह बाइबिल मिशेल ओबामा के पिता फ्रेजर रॉबिनसन तृतीय ने अपनी मां लॉवॉन डिलोर्स रॉबिनसन को वर्ष 1958 में मातृदिवस पर भेंट स्वरूप दी थी.
बराक ओबामा की शपथ: मैं बराक हुसैन ओबामा दृढ़तापूर्वक यह शपथ लेता हूं कि मैं अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय का कामकाज ईमानदारी से निष्पादित करूंगा और अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ अमेरिका के संविधान की रक्षा करने के साथ ही उसका संरक्षण और बचाव करूंगा.
अमेरिकी संविधान के 20वें संशोधन के तहत राष्ट्रपति के कार्यकाल की शुरुआत 4 मार्च से बदलकर 20 जनवरी कर दी गई. संशोधन के तहत नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का कार्यकाल 20 जनवरी को दोपहर में शुरू होता है. हालांकि ऐतिहासिक रूप से शपथ ग्रहण समारोहों का आयोजन रविवार के दिन नहीं किया जाता है, क्योंकि इस दिन न्यायालय और अन्य सार्वजनिक संस्थान खुले नहीं रहते हैं. इसी कारण से बराक ओबामा और उप राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार (20 जनवरी 2013) को आधिकारिक रूप से और 21 जनवरी 2013 को समारोहपूर्ण रूप से शपथ ली.
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीता…
Comments
All Comments (0)
Join the conversation