बरिस्ता लावाज्ज़ा ने भारत के अग्रणी अंग्रेजी भाषा प्रकाशक पेंगुइन बुक्स के साथ 8 नवम्बर 2012 को करार किया .
इस करार के अनुसार बरिस्ता लावाज्ज़ा द्वारा पेंगुइन बुक्स की उच्च प्रोफ़ाइल पुस्तकों के लिए जगह मुहैय्या कराई जानी है और इसके बदले में पेंगुइन बुक्स द्वारा बरिस्ता लावाज्ज़ा के ग्राहकों को अपनी किताबो का बेहतर संकलन प्रदान कराया जाना है.
बरिस्ता लावाज्ज़ा में इसकी शुरुआत शोभा डे की बहुप्रतीक्षित पुस्तक सेठजी से की जानी है.
विपणन रणनीति के अंतर्गत बरिस्ता लावाज्ज़ा कॉफी का नया फ्लेवर लाने जा रहा है जिसका नाम सेठजी कॉफी है. शोभा डे की पहली पुस्तक के शुभारंभ के बाद अन्य प्रख्यात लेखकों की पुस्तकों का अनावरण किया जाना है.
बरिस्ता लावाज्ज़ा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए, अपने कैफे में एक बुक क्लब की शुरुआत करने जा रहा है, जहां ग्राहक कॉफी की चुस्की के साथ पुस्तके भी पढ़ सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation