यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी (यूसी) और सिनसिनाटी चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल मेडिकल सेंटर के वैज्ञानिकों ने बहरेपन और सुनने में कमी के लिए जिम्मेदार एक नए जीन की खोज की. यह जानकारी 30 सितंबर 2012 को पत्रिका नेचर जेनेटिक्स में प्रकाशित हुई.
इस जीन का संबंध उशर सिंड्रोम टाइप-1 से है. उशर सिंड्रोम एक अनुवांशिक बीमारी है जिसके कारण बहरापन होता है.
इस अध्ययन के मुख्य जांचकर्ता और नेत्र विज्ञान के सहायक प्रोफेसर जुबैर अहमद के अनुसार इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने उशर सिंड्रोम टाइप-1 में बहरापन पैदा करने वाले जीन का पता लगाया. इसके लिए वैज्ञानिकों ने पाकिस्तान और तुर्की से 57 लोगों का अनुवांशिक परीक्षण किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation