बांग्लादेश मूल के ब्रिटिश नागरिक (लेखक) जिया हैदर रहमान को ब्रिटेन के सबसे पुराने साहित्यिक सम्मान ‘टेट ब्लैक प्राइज’ से 18 अगस्त 2015 को सम्मानित किया गया. उन्हें 'इन द लाइट ऑफ व्हाट वी नो' किताब के लिए इस पुरस्कार हेतु चुना गया. रहमान की यह पहली रचना है.
पेशे से बैंकर रहमान को वर्ष 2014 के लिए यह सम्मान दिया गया. इसके तहत उन्हें दस हजार पाउंड (10.26 लाख रुपये) का नकद इनाम दिया जाएगा. कैंब्रिज और येल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले रहमान अब डीएच लॉरेंस, ग्राहम ग्रीन, एंजेला कार्टर, इयान मैकइवान जैसे लेखकों की सूची में शामिल हो गए.
जिया हैदर रहमान ने अपनी पुस्तक 'इन द लाइट ऑफ व्हाट वी नो' में अफगानिस्तान युद्ध, मुस्लिम कट्टरपंथियों के उदय से लेकर बैंकिंग संकट जैसे मुद्दों को समाहित किया है. इसके अलावा उन्होंने राजनीति के समस्याग्रस्त पहलुओं और वित्त व्यवस्था पर भी प्रकाश डाला है.
विदित हो कि एडिनबर्ग विश्वविद्यालय (ब्रिटेन) वर्ष 1919 से फिक्शन और जीवनी श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ रचनाओं को ‘टेट ब्लैक प्राइज’ से सम्मानित करता आ रहा है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation