Activist Binayak Sen, has been awarded a prestigious South Korean award, Gwangju award for human rights for 2011. भारत के मानवाधिकार कार्यकर्ता बिनायक सेन (Binayak Sen) को ग्वांगजू पुरस्कार-2011 (Gwangju award-2011) के लिए चुना गया. ग्वांगजू पुरस्कार दक्षिण कोरिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है. सियोल में ग्वांगजू पुरस्कार समिति ने 21 अप्रैल 2011 को बिनायक सेन (Binayak Sen) को ग्वांगजू पुरस्कार-2011 देने की घोषणा की.
मानवाधिकार कार्यकर्ता बिनायक सेन (Binayak Sen) को ग्वांगजू पुरस्कार-2011 (Gwangju award-2011) 18 मई को प्रदान किया जाना है. बिनायक सेन का चयन करने वाली 32 सदस्यीय समिति ने अपने निर्णय में बताया कि चिकित्सक के रूप में डॉ बिनायक सेन (Binayak Sen) ने गरीबों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराकर और उन पर होने वाली हिंसा व मानवाधिकार हनन के खिलाफ पुरजोर वकालत कर खुद को विशिष्ट बना लिया.
ग्वांगजू पुरस्कार (Gwangju award) प्रत्येक वर्ष एशिया में मानवाधिकार, शांति, लोकतंत्र और न्याय के लिए काम करने वालों को दिया जाता है. इससे पहले मणिपुर की मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला को भी यह पुरस्कार मिल चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation