एप्पल को लगातार तीसरे वर्ष विश्व की सबसे इन्नोवेटिव कंपनी का दर्जा प्राप्त हुआ. प्रबंधन परामर्श कम्पनी बूज एंड कम्पनी द्वारा 700 कम्पनियों के बीच किए गए सर्वेक्षण में 80 प्रतिशत से अधिक जवाब देने वालों ने एप्पल की गिनती दुनिया की तीन सबसे इन्नोवेटिव कम्पनियों में की.
बूज एंड कम्पनी द्वारा 700 कम्पनियों के बीच करवाए कए सर्वेक्षण में गूगल को सूची में दूसरा और 3एम को तीसरा स्थान मिला. सैमसंग को सूची में चौथा और माइक्रोसॉफ्ट को छठा स्थान प्राप्त हुआ.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation