भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने 16 मार्च 2015 को बासेल में स्विस ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट 2015 का पुरुष एकल का खिताब जीत लिया. चौथी विश्व वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन को 21-15, 12-21, 21-14 से पराजित कर 120000 अमेरिकी डॉलर इनामी राशि वाला स्विस ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया.
श्रीकांत ने इससे पहले वर्ष 2014 में चाइना ओपन का खिताब हासिल किया था. फाइनल में उन्होंने लिन डेन को 21-19, 21-17 से हराया था. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे. श्रीकांत ने वर्ष 2013 में पहली बार थाईलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता था.
स्विस ओपन 2015 में कुल पाँच खिताब में से चीन ने चार खिताब जीते. सूची इस प्रकार है:
- महिला एकल: सन यू (चीन)
- महिला युगल: बाओ यिक्सिन / तांग युआनतिंग (चीन)
- पुरुष युगल: लू काई / कै यूं (चीन)
- मिश्रित युगल: लू काई / हुआंग याकिओंग(चीन)
स्विस ओपन के बारे में
स्विस ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड बैडमिंटन की चैम्पियनशिप है और स्विट्जरलैंड में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है. टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 120000 अमेरिकी डॉलर है. यह चैम्पियनशिप वर्ष 1955 में पहली बार आयोजित की गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation