ब्राजील के फुटबॉल क्लब सांतोस के खिलाड़ी नेमार पर एक मैच का प्रतिबंध 17 नवंबर 2012 को लगा दिया गया. 24 नवंबर 2012 को खेले जाने वाले मुकाबले में नेमार नहीं खेल पाएंगे.
ब्रालील के सेरी ए फुटबॉल चैम्पियनशिप में तीसरी बार पीला कार्ड दिखाए जाने के बाद नेमार पर यह प्रतिबंध लगाया गया. 17 नवंबर 2012 को विला बेलमिरो स्टेडियम में फिगुएरेंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सांतोस ने 2-0 से जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले के दूसरे हाफ में नेमार ने पेनल्टी क्षेत्र में डाइव लगाया था. रेफरी क्लॉडियो लीमा ने समझा कि स्ट्राइकर नेमार की गोलकीपर वोल्पी से पेनल्टी के दौरान नोकझोंक हो गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation