ब्रिटेन ने 6 अप्रैल 2014 को एचआईवी के स्वयं परीक्षण किट की बिक्री को वैध बनाया. इसके साथ ही, ब्रिटेन में एचआईवी के लिए घर पर ही परीक्षण करने की अनुमति देने वाला नया कानून अस्तित्व में आ गया. यह कानून लोगों को दुकानों पर उपलब्ध एचआईवी जांच की टेस्टिंग किट को खरीदकर घर में ही परीक्षण करने की अनुमति देता है. इस कानून को यूके सरकार ने सितंबर 2013 में अनुमोदित कर दिया था.
परीक्षण में उंगली से लिए गए खून की एक छोटी सी बूंद या मुंह के भीतर से रूई के फाहे पर लिया गया नमूना शामिल होता है जिसे बिना चिकित्सीय ज्ञान या प्रशिक्षण प्राप्त आम लोग आसानी से कर सकते हैं.
कानून यह सुनिश्चित करेगा कि वैसे लोग जो एचआईवी पॉजिटिव हैं उनका पता समय पर लग जाएगा. यह इसलिए भी जरूरी है कि ब्रिटेन 25 फीसदी एचआईवी पॉजिटिव लोगों को पता ही नहीं है कि वे इस बीमारी से संक्रमित हैं और ऐसे ही लोग इस बीमारी का संक्रमण सबसे ज्यादा फैला सकते हैं. यह परीक्षण ब्रिटेन में इसी साल या अगले वर्ष के शुरुआत में लाया जा सकता है. हालांकि ब्रिटेन यूरोप के काउंटरों पर इन किट्स को उपलब्ध कराने वाला अग्रणी देश है लेकिन अभी तक ऐसा कोई टेस्ट नहीं विकसित किया जा सका है जो यूरोपीय दिशानिर्देशों के अनुसार हो. ये स्व-परीक्षण किट्स अमेरिका में साल 2012 में शुरु किए गए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation