भारत और ब्रिटेन ने गुरुवार 12 नवम्बर 2015 को लन्दन में 9 अरब पाउंड मूल्य के वाणज्यिक सौदे पर हस्ताक्षर किए. समझौते में असैन्य परमाणु समझौता, रक्षा व साइबर सुरक्षा के क्षेत्र मंद सहयोग का फैसला शामिल है.
समझौता दोनों देशों में सम्बंधित क्षेत्रों में सक्रिय कंपनियों के बीच किया गया. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान इन समझौतों पर सहमति व्यक्त की.
असैन्य समझौता का विवरण
क्रिएटिव और खुदरा
• मर्लिन एंटरटेनमेंट्स: आम लोगों के मनोरंजन के लिए यह उप-महाद्वीप में फर्स्ट मैडम तुसाद खोला जाएगा. मैडम तुसाद लन्दन के शहरों में वेक्स म्यूजियम है. इसे वेक्स स्कल्पचर मैरी तुसाद ने बनवाया था. यह वर्ष 2017 में नई दिल्ली में स्थापित किया जाएगा. भविष्य में कंपनी के प्रतिष्ठित ब्रांडों को खोलने के लिए अगले दस सालों में 50 मिलियन पोंड्स की राशि निवेश की जाएगी. इसमे डिस्कवरी केंद्र और समुद्री जीव एक्वेरियम स्थापित किए जाएंगे.
• अपोलो हॉस्पिटल्स: अगले 5 वर्षों में भारत में हॉलैंड और बैरेट इंटरनेशनल के साथ 1000 हॉलैंड और बैरेट इंटरनेशनल आउटलेट खोलने के लिए भागीदारी की जाएगी. पहला स्टोर जनवरी 2016 में नई दिल्ली में खुलेगा साल के अंत तक 115 आउटलेट खोले जाने का लक्ष्य है.
• जीनस एबीएस: नवीनतम डेयरी आनुवंशिकी हेतु और पुणे (महाराष्ट्र) में अत्याधुनिक राज्य सुविधाओं के निर्माण के लिए भारत में एक मिलियन पाउंड्स का निवेश करेगी.
रसद
भारतीय कम्पनी टीवीएस अगले 5 वर्षों में रसद सुविधा के लिए ब्रान्सले (यूके) में 20 मिलियन पाउंड्स की लागत का उन्नत किस्म का स्टोर खोलेगी. इससे टीवीएस समूह में रोजगार के 100 नए अवसर पैदा होंगे, इसके 500 से अधिक तक हो जाने की संभावना है. यूके की रक्षा सम्बन्धी लीदोज कंपनी 13 साल से अधिक समय तक 500 मिलियन पौंड के बराबर व्यस्था करेगी.
वित्त और पेशेवर सेवाएं
• एचडीएफसी: भारत की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी ने 490 मिलियन पोंड्स मूल्यवर्ग का रुपया बांड जारी करने के प्रस्ताव की घोषणा की है.
• भारती एयरटेल लिमिटेड: भारती एयरटेल लिमिटेड ने लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने के लिए 500 मिलियन पाउंड की स्टर्लिंग बांड जारी करने की घोषणा की.
• ब्रिटेन आधारित बीमा कंपनियां जैसे स्टैंडर्ड लाइफ, बूपा और अवीवा ने अपने प्रमुख भारतीय संयुक्त उपक्रम में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हेतु लगभग 238 मिलियन पाउंड्स के संयुक्त निवेश करने के लिए प्रतिबद्धता जतायी.
• लंदन स्टॉक एक्सचेंज समूह और यस बैंक: लंदन स्टॉक एक्सचेंज समूह और यस बैंक ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर पर फॉकस और विकास में योगदान के लिए बॉन्ड और इक्विटी जारी करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे. इस समझौता के अनुसार बैंक से आशा है कि बैंक दिसंबर 2016 तक मीडियम टर्म नोट्स के माध्यम से 330 लाख पाउंड का बांड जारी करेगी.
• भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और लंदन स्टॉक एक्सचेंज समूह: भारतीय स्टेट बैंक और लंदन स्टॉक एक्सचेंज समूह ने संयुक्त रूप से एफटीएसई-एसबीआई भारत बांड सूचकांक बनाने की घोषणा की है. इस फण्ड को एसबीआई द्वारा संचालित किया जाएगा. ये सूचकांक 2016 की पहली छमाही में शुरू करने के लिए भारत के बांड बाजार में निवेश की सुविधा और बाजार में तरलता और मूल्य निर्धारण का समर्थन करेंगे.
• जायफिन और सन ग्लोबल ने लंदन स्टॉक एक्सचेंज दुनिया में भारत की पहली फिक्स्ड इनकम (निश्चित आय) एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) को सूचीबद्ध करने की घोषणा की. ईटीएफ के माध्यम से फिक्स्ड इनकम एक्सचेंज ट्रेडेड फंड को अंतरराष्ट्रीय निवेशक उपलब्ध हो सकेंगे. इससे 1.3 खरब डॉलर की सहायता मिलने का अनुमान है और भविष्य में बुनियादी ढांचा क्षेत्र में वित्त का महत्वपूर्ण स्रोत बनेगा.
• इस मौके पर रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिया नए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. इससे रेल उद्योग में संभावित व्यापार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा. भारत में रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास निधि के लिए लंदन में पहली बार सरकार समर्थित रुपया बांड (रेलवे रुपया बॉण्ड) लांच करने की घोषणा की गयी.
ऊर्जा
• लाइटसोर्स रिन्यूएबिल एनर्जी होल्डिंग्स ने भारत में 2 बिलियन पोंड्स निवेश की घोषणा की. वे अगले 5 वर्षों में भारत में करीब 3 गीगावाट ऊर्जा के बुनियादी ढांचे का प्रबंधन, डिजाइन, और सौर ऊर्जा संयत्र स्थापित करेगा.
• ब्रिटेन प्रौद्योगिकी कंपनी इंटेलीजेंट एनर्जी ने 128 मिलियन पोंड से अधिक मूल्य की दस हजार से अधिक हाइड्रोजन ईंधन कोशिकाओं को उपलब्ध कराने के आदेश दिए है.
• ब्रिटेन में सूचीबद्ध ओपीजी पावर वेंचर्स पीएलसी भारत में नई ऊर्जा क्षमता 4200 मेगावाट तक बढाने के लिए 2.9 बिलियन पोंड्स निवेश करेगी. इसमे से 1000 मेगावाट सौर ऊर्जा और 3200 मेगावाट थर्मल और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना तमिलनाडु में स्थापित की जाएगी.
आईटी और साइबर
• क्लाउडपैड मोबिलिटी रिसर्च कम्पनी दक्षिण भारत में परिधान, स्मार्ट व आधुनिक घड़ियाँ और टेबलेट्स के उत्पादन हेतु 100 मिलियन पोंड्स का निवेश करेगी.
• ब्रिटेन की कंपनी वोडाफोन ने भारत में 1.3 बिलियन पोंड्स के निवेश की घोषणा की है. इसमे से 100 मिलियन पोंड्स की धनराशी से पेमेंट बैंक स्थापित किए जाएंगे. इन बैंकों का दायित्व भारत में कैशलेस अर्थव्यवस्था सेवा को बढ़ावा देना होगा.
• ई-कॉमर्स क्लाउड प्लेट फॉर्म प्रोवाइडर और क्लाउड बडी भारत में ऑनलाइन कारोबार के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे. इस अनुबंध से अगले 5 वर्षों में 3.5 बिलियन पोंड्स के लेनदेन का अनुमान है.
स्वास्थ्य सेवा
किंग्स कॉलेज अस्पताल एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट और इंडो ब्रिटेन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड संयुक्त रूप से भारत की स्वास्थ्य प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए 1 अरब पाउंड का निवेश करेगी. समझौते के अनुसार चंडीगढ़ में किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल खोला जाएगा. स्वास्थ्य के लिए प्रस्तावित भारत-ब्रिटेन के नए 11 प्रस्तावों में से यह संस्थान पहला है. बाद में इसे पूरे भारत भर में विकसित किया जाएगा.
शिक्षा
• ब्रिटिश काउंसिल और टीसीएस के बीच किए गए समझौते के अनुसार वैश्विक आईटी सेवा फर्म ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों से 1000 स्नातक इंटर्न को प्रशिक्षित करने का अवसर प्रदान करेगी और भारत में 2016 और 2020 के बीच काम करेगी.
• एचएसबीसी, भारत में स्किल्स फॉर लाइफ इनिशिएटिव का शुभारम्भ करेगी और अगले 5 वर्षों में बेरोजगार 75,000 युवाओं और महिलाओं को योजना के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा.
• इंडियन इंटिग्रेटेड सर्विस प्रोवाइडर डेक्सलेर करीब 10 लाख पाउंड के निवेश के साथ ब्रिटेन में कॉर्पोरेट प्रशिक्षण, और उच्च शिक्षा के लिए यूरोपीय मुख्यालय पर डेक्सलेर शिक्षा की स्थापना करेगी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation