भारत और ब्रिटेन ने अगले पांच वर्षों में संस्कृति सहयोग हेतु 15 अक्टूबर 2014 को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. समझौता ज्ञापन पर संस्कृति राज्य मंत्री श्रीपाद नाइक और ब्रिटेन के संस्कृति सचिव साजिद जावेद ने हस्ताक्षर किए. एमओयू पर सांस्कृतिक सहयोग हेतु हस्ताक्षर किए गए जो वर्ष 2014 से वर्ष 2019 की अवधि तक के लिए भारत-ब्रिटेन के सांस्कृतिक संबंधों का मजबूत करेगी.
यह समझौता संग्रहालयों, पुस्तकालयों, पुरातत्व, कला प्रदर्शन, क्षमता निर्माण कार्यक्रम, कौशल विकास, संयुक्त प्रकाशनों, अभिलेखागार, छायांकन और साहित्य के क्षेत्र में सहयोग की परिकल्पना है. भारत और ब्रिटेन ने सहयोग के भविष्य के क्षेत्रों की पहचान की जिसमें भारतीय राष्ट्रीय संग्रहालय और ब्रिटिश संग्रहालय के बीच सहयोग, संरक्षण नीति का विकास, संरक्षण तकनीक और प्रशिक्षण, डिजिटलीकरण और बेहतर रिकॉर्ड प्रबंधन और निर्मित विरासत के संरक्षण शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation