भारत ने 14 जुलाई 2014 को श्रीलंका के साथ किलिनोच्ची में जाफना विश्वविद्याल में कृषि एवं इंजीनियरिंग संकाय की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षऱ किया.
इस समझौते पर श्रीलंका के उच्च शिक्षा मंत्री एसबी दिसनायके की उपस्थिति में कोलंबो में हस्ताक्षर किया गया. समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले थे–
- भारत के उच्चायुक्त वाई के सिन्हा.
- दुनील जयनाथ नवारत्ने, उच्च शिक्षा मंत्री के सचिव
समझौते की मुख्य बातें
- भारत इन दो संकायों के लिए भौतिक बुनियादी ढांचे की स्थापना करेगा. इसमें शामिल होगा.
- कृषि संकाय के लिए लेक्चर हॉल, सम्मेलन कक्ष, कंप्यूटर प्रयोगशाला, पुस्तकालय और खेल परिसर.
- इंजीनियरिंग संकाय के लिए लेक्चर हॉल, सम्मेलन कक्ष, प्रयोगशालाएं, प्रशासनिक कार्यालय और स्टाफ रूम.
- इसके अलावा भारत इन दोनों संकाय के शिक्षण स्टाफ को भारत के प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रशिक्षित करेगा.
- भारत सरकार पाठ्यक्रम बनाने, शिक्षकों के आदान– प्रदान, प्रशिक्षण और अनुसंधान में भी सहायता प्रदान करेगी.
- अनुमानित खर्च 30 करोड़ रुपयों (600 मिलियन एसएलआर) का होगा जिसे भारत अनुदान सहायता के रूप में श्रीलंका को देगा.
समझौते का महत्व
इससे श्रीलंका के उत्तरी इलाके के युद्ध प्रभावित छात्रों को सीधे लाभ मिलेगा और क्षमता निर्माण के जरिए पूरे इलाके के विकास में मदद मिलेगी.
भारत– श्रीलंका ज्ञान पहल
भारत– श्रीलंका ज्ञान पहल पर दोनों देशों में मौजूद ज्ञान त्रेत्र की विशाल क्षमता का दोहन करने के लिए वर्ष 2010 में हस्ताक्षर किया गया था. पहल के मुताबिक, भारत श्रीलंका को शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी छात्रों को छात्रवृत्तियां देकर और शिक्षकों को विभिन्न विशेषज्ञ क्षेत्रों में प्रशिक्षित कर व्यापक सहायता प्रदान करेगा. फिलहाल श्रीलंका के छात्रों के लिए सालाना 800 छात्रवृत्तियां उपलब्ध हैं.
श्रीलंका के शिक्षा क्षेत्र में भारत सरकार की अन्य परियोजनाएं जिनका कार्यान्वयन किया जाना है.
- नेनासालास (ई–लर्निंग केंद्र) की पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी प्रांतों में स्थापना.
- किलिनोच्ची, मुल्लाईटीवु और वावुनिया के 79 युद्ध – क्षतिग्रस्त स्कूलों की मरम्मत.
- पुट्टलम, बट्टीकोला औऱ नुवाराइलिया में पांच व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्रों (वीटीसी) की स्थापना.
- पूर्वी प्रांतों के 500 स्कूलों में 1260 कंप्यूटरों और 218 लेजर प्रिंटरों की आपूर्ति.
- त्रिकोमाली में एक सिद्ध संकाय की स्थापना
- स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए श्रीलंका के सभी प्रमुख प्रांतों में भाषा प्रयोगशाला की स्थापना करना.
- स्कूली छात्रों के लिए 110 बसें उपहार में देना.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation