भारत ने 11 मार्च2015 को हिंद महासागर द्वीप राष्ट्र सेशेल्स के साथ सुरक्षा और समुद्री साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए चार समझौतों पर हस्ताक्षर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेशेल्स के राष्ट्रपति जेम्स एलिक्स माइकल की मौजूदगी में किए गए. विदित हो की प्रधानमंत्री इस समय तीन देशों की यात्रा पर हैं.
चार समझौतों पर हस्ताक्षर निम्नलिखित श्रेणियों में किए गए
• हाइड्रोग्राफी में सहयोग
• अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग
• ढांचागत विकास में सहयोग
• नेविगेशन चार्ट और इलेक्ट्रॉनिक नौवहन चार्ट की बिक्री में सहयोग
मोदी ने सेशेल्स में तटीय निगरानी रडार परियोजना का शुभारंभ किया जिसे दोनों देशों के बीच पुनः सहयोग की शुरुआत के रूप में देखा जा सकता है. मोदी ने इसके साथ ही यह भी घोषणा की कि भारत सेशेल्स नागरिकों के तीन महीने फ्री वीजा करने के लिए अनुदान देगा.
इसके अलावा सेशल्स हिंद महासागर क्षेत्र की सुरक्षा और संरक्षा के लिए अपना अतुलनीय योगदान लगातार बनाये रखेगा. इस यात्रा के साथमोदी 34 साल में सेशल्स का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं. इसके पूर्व इंदिरा गांधी ने 1981 में इस देश का दौरा किया था.
Latest Stories
Current Affairs One Liners 04 Sep 2025: इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025 का उद्घाटन किसने किया?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs One Liners 03 Sep 2025: FSSAI का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs One Liners 01 Sep 2025: सेमीकॉन इंडिया-2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation