भारत के अंशुमन जैन (Anshuman Jain, Anshu Jain, अंशु जैन) जर्मनी के डायचे बैंक के सह-कार्यकारी अधिकारी (Deutsche Bank co-CEO, को-सीईओ) नियुक्त किए गए. जर्मनी के डायचे बैंक (Deutsche Bank) ने अंशु जैन के अलावा जुएरगेन फिट्सचेन को भी बैंक का सह-कार्यकारी अधिकारी 25 जुलाई 2011 को बनाया.
ज्ञातव्य हो कि अंशु जैन डायचे बैंक के बोर्ड में एक अप्रैल 2009 को शामिल हुए थे और सह-कार्यकारी अधिकारी के पद से पूर्व डायचे बैंक की लंदन स्थित निवेश बैंकिंग यूनिट के प्रमुख थे. जर्मनी के डायचे बैंक बोर्ड के चेयरमैन जोसेफ एकरमैन हैं और वह मई 2012 में सेवानिवृत होने वाले हैं.
डायचे बैंक का मुख्यालय जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation