भारत के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा आईसीसी की ताजा विश्व रैंकिंग में शीर्ष 5 में 20 नवंबर 2012 को शामिल हो गए. अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में प्रज्ञान ओझा ने भारत की ओर से नौ विकेट लिए थे.
शीर्ष 20 में शामिल अन्य भारतीय गेंदबाजों में तेज गेंदबाज जहीर खान और ऑफ स्पिनर आर अश्विन शामिल हैं. जहीर खान एक स्थान ऊपर 14वें, जबकि अश्विन पहले की तरह 18वें स्थान पर बने हुए हैं.
बल्लेबाजी सूची में कोई भी भारतीय शीर्ष 20 में शामिल नहीं है, लेकिन अहमदाबाद में नाबाद दोहरा शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा 35 पायदान की लंबी छलांग लगाकर 24वें स्थान पर आ गए हैं. भारत के बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपना 23वां टेस्ट शतक जमाया, जिससे वह एक स्थान ऊपर 22वीं पायदान पर पहुंच गए हैं.
विदित हो कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क आईसीसी बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं, जबकि डेल स्टेन गेंदबाजी में शीर्ष पर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation