पूरे भारत में 8 अक्टूबर 2015 को वायु सेना दिवस मनाया गया. वर्ष 1932 से आरंभ इस आयोजन का यह 83वां वर्ष है.
इस अवसर पर गाज़ियाबाद स्थित हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सी-17 ग्लोबमास्टर, सी-130 हरक्यूलिस, एमआई-17, एमआई-35 और भारत में निर्मित सूर्यकिरण विमानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. सुखोई विमानों के माध्यम से इस एयर शो का समापन किया गया.
एमआई-17 वी5 हेलिकॉप्टरों ने वी (v) आकार में उड़ान भरी, इसी आकार का निर्माण हरक्यूलिस विमानों द्वारा भी किया गया.
पृष्ठभूमि
पहला वायु सेना दिवस 8 अक्टूबर 1932 को भारतीय साम्राज्य की सहायक वायु सेना के रूप में मनाया गया. यह दिवस आधिकारिक रूप से एवं सार्वजनिक रूप से, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किसी भी संगठन में भारतीय वायु सेना के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया गया.
भारतीय वायु सेना इन युद्धों में शामिल रही है :
• विश्व युद्ध-II
• भारत-चीन युद्ध
• ऑपरेशन कैक्टस
• ऑपरेशन विजय
• कारगिल युद्ध
• भारत-पाकिस्तान युद्ध 1965
• भारत-पाकिस्तान युद्ध 1947
• कांगो संग्राम
• ऑपरेशन पूमलाई
• ऑपरेशन पवन
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation