गूगल ने भारत में अपने टैबलेट नेक्सस-7 की बिक्री 8 नवंबर 2012 को शुरू कर दी. भारत में इसकी कीमत 19999 रुपए रखी गई है, जबकि अमेरिका में यह 199.99 डॉलर में मिल रहा है.
नेक्सस टैबलेट में 7 इंच की 1280 गुणा 800 पिक्सल की लुभावनी स्क्रीन है. नेक्सस-7 में 1.2 मेगापिक्सल का कैमरा और 4325 मिली एंप की बैटरी है.
नेक्सस-7 में 10 पॉइंट मल्टीटच की सुविधा है. इसमें 1 जीबी की रैम, एंड्रॉयड जेली बीन 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम, क्वाड कोर 1.2 गीगा हर्त्ज प्रोसेसर के अलावा इनबिल्ट मेमरी में 8 जीबी और 16 जीबी वाले कई फीचर मौजूद हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation