भारत को संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कानून आयोग (यूएनसीआईटीआरएएल) हेतु 9 नवंबर 2015 को छह साल के कार्यकाल के लिए महासभा द्वारा पुन: निर्वाचित किया गया.
भारत के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका और पाकिस्तान सहित 22 अन्य देश भी यूएनसीआईटीआरएएल के लिए पुन: निर्वाचित किए गए.
सोमवार को हुआ चुनाव पांचवां चुनाव था, जिसमे वर्ष 2015 के लिए भारत को चुना गया. देश ने वर्ष 2014 में आयोजित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के लिए भी पुन: चुनाव जीता.
अप्रैल 2015 में संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक समिति (ईसीओएसओसी) ने भारत को यूनिसेफ कार्यकारी परिषद और विश्व खाद्य कार्यक्रम, संयुक्त राष्ट्र मानव बस्ती कार्यक्रम की गवर्निंग काउंसिल (यूएन-हैबिटैट) और अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक न्याय आयोग के लिए निर्वाचित किया.
यूएनसीआईटीआरएएल के बारे में
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने दृढ़ निश्चय के साथ 17 दिसंबर 1966 के 2205 (xxi) तहत बढ़ावा देने एकीकरण और प्रगतिशीलता के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कानून आयोग (यूएनसीआईटीआरएएल) की स्थापना की.
आयोग विश्व में 40 से अधिक वर्षों से सार्वभौमिक सदस्यता के साथ वाणिज्यिक कानून में सुधार में विशेषज्ञता के साथ एक कानूनी निकाय है. यह न्यूयॉर्क शहर और वियना में बारी-बारी से अपने वार्षिक सत्र आयोजित करता है.
आयोग में विभिन्न कार्यों के क्रियान्वयन हेतु छह कार्य समूह शामिल हैं. छह कार्य समूहों और उनके मौजूदा विषय निम्न हैं.
• कार्य समूह I - सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यमों हेतु
• कार्य समूह II - मध्यस्थता और सुलह कराना
• कार्य समूह III - ऑनलाइन विवाद समाधान
• कार्य समूह चतुर्थ - इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स
• कार्य समूह वी - दिवालियापन कानून
• कार्य समूह छठी - सुरक्षा हित हेतु
Comments
All Comments (0)
Join the conversation