भारत सरकार ने वर्ष 2014 के लिए प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कारों की 9 फरवरी 2016 को घोषणा की. ये पुरस्कार केन्द्र और राज्य सरकारों के विभागीय तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों एवं 500 या इससे अधिक कर्मियों की निजी क्षेत्र की ईकाइयों में काम करने वाले 54 कर्मियों को उनके विशिष्ट प्रदर्शन, नवाचार की योग्यताओं, उत्पादकता के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण योगदान तथा साहस और सजगता के लिए प्रदान किया जाएगा.
संबंधित मुख्य तथ्य:
• श्रम रत्न : श्रम पुरस्कारों में यह सर्वोच्च पुरस्कार (एक) है, जिसमें ‘सनद’ के साथ दो लाख रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाता है. वर्ष 2014 के लिए इस प्रतिष्ठित श्रम रत्न पुरस्कार के लिए किसी का भी चयन नहीं किया गया, क्योंकि चयन समिति को इस पुरस्कार के लिए कोई भी नामांकन योग्य नहीं लगा.
• श्रम भूषण: कुल नौ व्यक्तियों का चयन श्रम भूषण पुरस्कार के लिए किया गया, जिसमें एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार और ‘सनद’ प्रदान किया जाता है. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और निजी क्षेत्र के श्रम भूषण पुरस्कार- 2014 के लिए नौ नामांकन उपयुक्त पाए गए. यह पुरस्कार भिलाई स्टील प्लांट, भिलाई के हूमन लाल दुधकौरव, सैयद अकिल अहमद, विजय कुमार विश्वकर्मा, त्रियोगी नारायण जयसवाल, दिनेश कुमार मौर्या, पवन सिंह राज (संयुक्त रूप से), भारत इलैक्ट्रोनिक्स लिमिटेड के वी.ए.बार्नाबास जयराज, टाटा मोटर्स लिमिटेड के हरि मोहन दुबे और रिलाइंस इंडस्ट्रीरज लिमिटेड के प्रदीप पंढ़ारीनाथ राजपुरकर को प्रदान किए जाएंगे.
• श्रम वीर /वीरांगना: इसके तहत कुल 19 श्रम वीर/ श्रम वीरांगना पुरस्कार हैं, जिसमें ‘सनद’ के साथ 60 हजार रुपए नगद प्रदान किए जाते हैं. इस वर्ष निजी क्षेत्र से एक महिलाकर्मी का चयन श्रम विरांगना पुरस्कार के लिए किया गया है. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और निजी क्षेत्र में से, विशाखापट्टनम स्टीयल प्लांट के श्री मचारा सूर्या भास्कर राव, भारत हैवी इलैक्ट्रिकल लिमिटेड, बेंगलूरु के श्री अश्विनी कुमार शर्मा, भारत हैवी इलैक्ट्रिकल लिमिटेड, बेंगलूरु के श्री भूवेंद्र शर्मा भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई के श्री शेख साबिर, श्री अशोक कुमार, श्री प्रीतम सिंह पटेल, श्री आशुतोष बिस्वास, श्री हरिशंकर और श्री विनित कुमार सोनी (संयुक्त रूप से), भारत इलैक्ट्रिकल लिमिटेड के श्री वेंकटस्वामी, भारत इलैक्ट्रिकल लिमिटेड के श्री सुखपाल सिंह, टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ के श्री जगदीश चंद्र गुप्ता, टाटा स्टील लिमिटेड, जमशेदपुर के श्री संतोष गणपत राऊत, टाटा स्टील लिमिटेड, जमशेदपुर के श्री संजय कुमार सिन्हा, श्री अरुण कुमार और श्री अमित प्रकाश, टाटा स्टील लिमिटेड के श्री संजय कुमार सिंह, रिलाइंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मकरंद माधव नाईक और टाटा स्टील लिमिटेड, जमशेदपुर, झारखंड की श्रीमती अजंता बसु मलिक को प्रदान किया जाएगा.
• श्रमश्री/ श्रमदेवी: कुल 26 श्रमश्री/श्रम देवी पुरस्कारर हैं, जिनमें 40 हजार रुपए नगद और एक ‘सनद’ प्रदान किया जाएगा. इस वर्ष सार्वजनिक क्षेत्र की एक और निजी क्षेत्र की एक महिला कर्मी का चयन श्रमदेवी पुरस्कार के लिए किया गया. श्रमश्री/ श्रम देवी पुरस्कार पाने वाले हैं- भिलाई स्टील प्लांट, भिलाई के श्री बालदौ प्रसाद सेन, श्री प्रेम किशोर सिंह, श्री देवधर राम साहू, श्री राजेन्दर कुमार दोर्ले (संयुक्त रूप से), भिलाई स्टील प्लांट भिलाई के श्री जे.वी.श्रीनिवास, श्री विनय कुमार पांडे, श्री समीर मोहरिल, श्री प्रदीप खापरे, श्री जितेन्द्र कुमार बिसेन, श्री जोगिन्दर कुमार और श्री टी. अहमद (संयुक्त रूप से) भारत हैवी इलैक्ट्रिकल लिमिटेड के श्री फुलारी विजनाथ, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के श्री मोदी अपन्ना, भारत इलैक्ट्रोनिक्स लिमिटेड की श्रीमती कविता नायकी, भारत हैवी इलैक्ट्रिकल लिमिटेड के श्री पारितोष रॉय, भारत हैवी इलैक्ट्रिकल्स लिमिटेड के मोहम्मद आबिद हुसैन और श्री जी.गोवर्धन रेड्डी (संयुक्त रूप से) नौसैनिक विमान यार्ड, कोच्ची के श्री कुमार बालगंगाधरण, टाटा मोटर्स लिमिटेड, जमशेदपुर, झारखंड के श्री चिलकुरी वेंकटेश, एक्साइड इंडस्ट्रीडज लिमिटेड के श्री सेंथिल कुमार जे. अल्ट्राटेक सीमेंट, ताड़ीपत्री, आंध्र प्रदेश के श्री चितीमाला नागेश्वकर राव, एक्सा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के श्री संदीप शंकर पाटिल, टाटा स्टींल लिमिटेड, जमशेदपुर की श्रीमती सोनी सिंह, सेंचुरी रियॉन, महाराष्ट्रा के श्री अरुण रघुनाथ भोयर, टाटा मोटर्स लिमिटेड के श्री माली कैलास विट्ठल, रिलाइंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के श्री शिरिष कुमार सदानंद पाटिल.
विदित हो कि वर्ष 2014 के लिए प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कारों के नामांकनों में से श्रम भूषण पुरस्कार के लिए 9, श्रम वीर / श्रम वीरांगना के लिए 19 और श्रमश्री /श्रम देवी के लिए 26 नामों का चयन किया गया. हालांकि श्रम पुरस्कारों की कुल संख्या 32 है, लेकिन पुरस्कार प्राप्त करने वालों की संख्या 54 (3 महिलाओं सहित) है, क्योंकि कुछ पुरस्कार एक से अधिक कर्मी/ या कर्मियों के दल को दिए गए हैं. इनमें सार्वजनिक क्षेत्र के 36 और निजी क्षेत्र के 18 कर्मी शामिल हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation