भारती एयरटेल के निदेशक मंडल ने 11 अगस्त 2010 को सेशेल्स की दूरसंचार कंपनी टेलीकॉम सेशेल्स का अधिग्रहण करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की. भारत की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने हिंद महासागर स्थित द्वीपीय देश सेशेल्स की दूरसंचार कंपनी टेलीकॉम सेशेल्स का सौ फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का सौदा 288 करोड़ रुपये (करीब 6.2 करोड़ डॉलर) में किया.
विदित हो कि इससे पहले भारती एयरटेल ने जून 2010 में कुवैती दूरसंचार कंपनी जईन के 15 अफ्रीकी देशों में फैले कारोबार का 10.7 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया था.
टेलीकॉम सेशेल्स के अधिग्रहण के बाद भारती एयरटेल की उपस्थिति 16 अफ्रीकी देशों सहित 19 देशों में हो जाएगी. कंपनी पहले से ही नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश में अपनी टेलीकॉम सेवाएं दे रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation