भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली को वर्ष 2012 के लिए सिएट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार से 4 जनवरी 2013 को सम्मानित किया गया. विराट कोहली ने वर्ष 2012 में भारत की क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाए. इस खिताब के लिए विराट कोहली सहित ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क, श्रीलंका के कुमार संगकारा और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम आमला भी नामित थे.
इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम को वर्ष 2011-2012 के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम चयनित किया गया. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की ओर से पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव से यह पुरस्कार प्राप्त किया.
इसके अलावा भारत के उन्मुक्त चंद को यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सुनील गावस्कर, कपिल देव, वसीम अकरम सहित भारत और पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों को भी सम्मानित किया गया. जहीर अब्बास को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, सुनील गावस्कर को टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार, कपिल देव को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार, एकदिवसीय क्रिकेट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और वसीम अकरम को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार प्रदान किया गया. इन पुरस्कारों का चयन सुनील गावस्कर की अध्यक्षता वाली समिति ने किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation