भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India, साइ) ने 9 अक्टूबर 2011 को पूरे भारत के लिए आओ ओर खेलो (come and play) योजना की शुरुआत की. साइ ने सभी स्पोर्ट्स सेंटरों में कोचिंग की व्यवस्था के लिए कोच रखने का भी प्रस्ताव पास किया.
आओ ओर खेलो (come and play) योजना के तहत हर उम्र का व्यक्ति स्टेडियम में आकर सुविधाओं को फायदा उठा सकेगा. यह सुविधाएं साइ के देशभर में फैले 80 कोचिंग सेंटरों और 12 स्पेशल कोचिंग सेंटरों में उपलब्ध रहेगी. इन अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं का लाभ देश के विभिन्न राज्यों के स्कूल और कॉलेज भी उठा सकेंगे.
साइ के देशभर में फैले 80 कोचिंग सेंटरों और 12 स्पेशल कोचिंग सेंटरों में पुरुष व महिला वर्गों से क्रमश: 45 और 15 रुपये प्रत्येक माह फीस के रूप में लिए जाने हैं. गरीबी रेखा से नीचे आने वाले बच्चे मुफ्त में इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. इन सेंटरों में 17 से 18 आयु वर्ग के खिलाडि़यों को गहन प्रशिक्षण भी दिया जाना है. वर्ष में एक बार सभी सेंटरों के बीच प्रतियोगिताएं भी करवाई जानी है. इसमें श्रेष्ठ आने वाले खिलाड़ियों को देश और विदेश में प्रशिक्षण देने का प्रावधान भी है.
इससे पहले आओ ओर खेलो (come and play) योजना केवल दिल्ली तक ही सीमित थी. ज्ञातव्य हो कि भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India, साइ) ने 15 मई 2011 से दिल्ली में यह योजना शुरू की थी, जिसके तहत राष्ट्रमंडल खेल 2010 के स्टेडियमों को दिल्ली के खिलाड़ियों हेतु सार्वजानिक कर दिया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation