भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक अनिल अनंतस्वामी को ब्रिटिश भौतिकी पत्रकारिता पुरस्कार (British Physics journalism prize) से 28 फरवरी 2013 को सम्मानित किया गया. यह पहला ब्रिटिश भौतिकी पत्रकारिता पुरस्कार है. उन्हें द इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स और द साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेसिलिटील काउंसिल द्वारा प्रायोजित यह पुरस्कार लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया गया.
अनिल अनंतस्वामी
• अनिल अनंतास्वामी न्यू साइंटिस्ट पत्रिका के सलाहकार एवं द एज ऑफ फिजिक्स के लेखक हैं.
• यह पुरस्कार उन्हें उस लेख पर मिला है, जो कि अंतरराष्ट्रीय परियोजना के डिजाइन और एक सबसे बड़े रेडियो दूरबीन पर केंद्रित है.
ब्रिटिश भौतिकी पत्रकारिता पुरस्कार
पत्रकारों द्वारा भौतिक के जटिल कार्यों के बारे में लेखन को प्रोत्साहित करने एवं भौतिकविदों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए इस पुरस्कार की स्थापना की गई. पुरस्कार के रूप में विजेता को जापान की मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाती है. जापान में दुनिया का अग्रणी भौतिकी अनुसंधान केंद्र है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation