भारतीय मूल के वैज्ञानिक वेंकटरमन रामकृष्णन को नाइटहुड की उपाधि के लिए चयनित किया गया. वेंकटरमन रामकृष्णन को न्यू ईयर्स ऑनर्स लिस्ट 2012 में नाइटहुड उपाधि के लिए चुना गया है. बकिंघम पैलस में आयोजित समारोह में महारानी एलिजाबेथ उन्हें नाइटहुड की उपाधि प्रदान करेंगी. वेंकटरमन रामकृष्णन के अलावा दो अन्य विदेशी मूल के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर आंद्रे जेइम और कांस्टैनटाइन नोवोसेलोव को भी इस सम्मान से नवाजा जाना है.
न्यू ईयर्स ऑनर्स लिस्ट 2012 में सम्मानित किए जाने वाले भारतीय मूल के अन्य नागरिकों में प्रोफेसर दिनेश कुमार माखन लाइ भुगरा शामिल हैं. वह रॉयल कॉलेज ऑफ सायकाइट्रिस्ट्स के पूर्व अध्यक्ष हैं. उन्हें यह पुरस्कार मनोविज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रदान किया जाना है.
वेंकटरमन रामकृष्णन को वर्ष 2009 में मॉलिक्युलर बायोलॉजी में महत्वपूर्ण योगदान के लिए रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिल चुका है. वर्ष 2010 में उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्म विभूषण सम्मान भी दिया जा चुका है.
ज्ञातव्य हो कि इससे पहले वर्ष 2010 में ब्रिटेन के पहले सिख न्यायाधीश भारतीय मूल के मोटा सिंह को नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation