भारतीय वायुसेना का युद्धक विमान सुखोई-30 एमकेआइ 13 दिसंबर 2011 को महाराष्ट्र के पुणे के निकट स्थित लोहेगांव वायुयान अड्डा से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटनाग्रस्त युद्धक विमान सुखोई-30 एमकेआइ के दोनों पायलट विमान से सुरक्षित निकल गए.
भारतीय वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. भारतीय वायुसेना के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त युद्धक विमान सुखोई-30 एमकेआइ अपने सामान्य अभियान पर था. इस विमान ने लोहेगांव वायु ठिकाने से दोपहर 12.45 बजे उड़ान भरी थी और 25 मिनट बाद वाडे भोलाई गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
ज्ञातव्य हो कि रूसी मूल के सुखोई-30 युद्धक विमानों को भारतीय वायुसेना में 1997 में शामिल किया गया, तब से सुखोई युद्धक विमानों का यह तीसरा हादसा है. हालांकि वर्ष 2011 में यह भारतीय वायुसेना के युद्धक विमानों की आठवीं दुर्घटना है. मिग श्रृंखला के सात विमान इस साल दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. पिछले तीन वर्षों में 30 लड़ाकू विमान और 10 हेलिकॉप्टर दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation