भारत के सेवा क्षेत्र में पिछले ग्यारह माह में पहली बार विस्तार हुआ है. इसका पता 4 जून 2014 को जारी हुए एचएसबीसी सर्विसेस पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स से चला. एचएसबीसी सर्विसेस बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स अप्रैल 2014 में 48.5 से बढ़कर मई 2014 में 50.2 हो गया. ऐसा नए ऑर्डरों में बदलाव और ग्राहकों की कुल मांग में सुधार की वजह से हुआ है. इससे पहले जून 2014 के पहले सप्ताह में एचएसबीसी/मार्केटिंग मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई ने इस क्षेत्र में इस विस्तार की वजह उच्च घरेलू और निर्यात ऑर्डरों को दर्शाया था.
नतीजतन, एचएसबीसी इंडिया कॉम्पोजिट आउटपुट इंडेक्स ( सेवा और विनिर्माण दोनों क्षेत्रों को मिलाकर) अप्रैल 2014 के 49.5 के मुकाबले मई 2014 में 50.7 था. इस इंडेक्स में बढोतरी से पता चलता है कि तीन माह के दौरान पहली बार समग्र विकास बढ़ा है.
एचएसबीसी पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) व्यापार भरोसे के मापकों में से एक है. अगर एचएसबीसी पीएमआई 50 अंक से अधिक है तो यह अर्थव्यवस्था में विस्तार का संकेत है और जब यह 50 से नीचे होता है तब सिकुड़ती अर्थव्यवस्था का सूचक होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation