State Bank of India withdraws SBI Advantage Home Loan Scheme and SBI Easy Home Loan Scheme
भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई State Bank of India) ने अपनी एसबीआई लुभावनी आवास ऋण योजना (SBI Advantage Home Loan Scheme) और एसबीआई सरल आवास ऋण योजना (SBI Easy Home Loan Scheme) को वापस लेने का निर्णय 20 अप्रैल 2011 को लिया. इसका कारण भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इस योजना की अलोचना किया जाना था. यह निर्णय 1 मई 2011 से प्रभावी होना है. एसबीआई ईजी होम लोन और एसबीआई एडवांटेज होम लोन (Teaser Rate Products) योजना का स्थान एसबीआई की फ्लोटिंग ब्याज दरों की योजना (SBI Floating Interest rate schemes ) ने लिया.
विदित हो कि भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई ईजी होम लोन और एसबीआई एडवांटेज होम लोन योजना अर्थात लुभावनी ब्याज दरों (Teaser Rate Products) वाली आवास ऋण योजना का प्रारम्भ अगस्त 2009 में की थी. इस योजना के तहत एसबीआई पहले तीन वर्ष के लिए 8 से 8.5 प्रतिशत के ब्याज पर आवास ऋण की पेशकश की थी. प्रतीप चौधरी के एसबीआई के अध्यक्ष पद भार ग्रहण करने के एक महीने के अंदर ही एसबीआई ने इस योजना को वापस लेने का निर्णय लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation