भूटान के दूसरे नेशनल असेम्बली चुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने चुनाव 13 जुलाई 2013 को जीता. पीडीपी ने कुल 47 सीटों में से 32 सीटों पर विजय प्राप्त कर सत्तारूढ़ पार्टी द्रुक फुएन्सोम त्शोग्पा (डीपीटी) को पराजित किया. द्रुक फुएन्सोम त्शोग्पा (डीपीटी) को मात्र 15 सीटें मिली.
वर्ष 2008 में भूटान लोकतांत्रिक देश बना था. पिछले चुनाव में पीडीपी को मात्र दो सीटें मिली थी और डीपीटी ने 45 सीटों पर जीत हासिल की थी.
नेशनल असेम्बली चुनाव से संबंधित मुख्य तथ्य
• पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने 32 सीटें जीती.
• द्रुक फुएन्सोम त्शोग्पा (डीपीटी) को 15 सीटें प्राप्त हुई.
• चुनाव के दौरान 80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
• सभी केन्द्रों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा.
नेशनल काउंसिल के चुनाव
नेशनल काउंसिल (उच्च सदन) की 25 सीटों हेतु चुनाव 23 अप्रैल 2013 को कराए गए थे. इस सदन के 5 सदस्य जहां भूटान नरेश द्वारा मनोनीत किया जाता है, वहीं 20 सदस्यों का चुनाव देश के 20 दजोन्गखागों या प्रशासनिक और न्यायिक जिलों से चुनकर आते हैं. सभी 20 दजोन्गखागों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी निर्दलीय होते हैं क्योंकि नेशनल काउंसिल के सदस्य किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं हो सकते.
भूटान नेशनल असेम्बली चुनाव में भारत की भूमिका
13 जुलाई 2013 को हुए मतदान हेतु भारत ने भूटान को लगभग 2000 ईवीएम मुहैया कराया और भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत को चुनाव प्रक्रिया की देखरेख के लिए आमंत्रित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation