मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदान किए जाने वाले चार सर्वोच्च खेल पुरस्कारों की घोषणा 23 अगस्त 2012 को की गई. खेल दिवस (29 अगस्त 2012) को भोपाल में 14 एकलव्य, 10 विक्रम, तीन विश्वामित्र तथा एक लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिए जाने हैं.
राज्य में खेल जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले खिलाड़ियों को निम्नलिखित चार सम्मान दिए जाते हैं:
विक्रम पुरस्कार : 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों को दिया जाता है.
एकलव्य पुरस्कार : उदीयमान खिलाड़ियों को दिया जाता है. विक्रम पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को शासकीय नौकरी भी दी जाती है.
विश्वामित्र पुरस्कार : प्रशिक्षकों को दिया जाता है.
लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार : जीवन पर्यन्त खेल की सेवा करने के लिए दिया जाता है.
चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं :
एकलव्य अवॉर्ड के लिए : हिमांशु धाकड़, भोपाल (तैराकी), विशाल विश्वकर्मा, भोपाल (फेंसिंग), भूपेन्द्र यादव, खंडवा (ताइक्वांडो), निशा जाटव, ग्वालियर (बॉक्सिंग), एकता यादव, उज्जैन (सेलिंग), मीना सेंगर, जबलपुर (कबड्डी), शुभम राज पटेल, जबलपुर (वुशु), प्रियंका डॉबी, भोपाल (थ्रो बॉल), धीरज दवे, इंदौर (कुश्ती), रिया डेविड, भोपाल (साफ्ट टेनिस), अमीत कनर्जी, भोपाल और जयनेश पटेल को संयुक्त रूप से (बॉस्केटबॉल), अश्विनी टवानी, इंदौर (शूटिंग), सत्यपाल तोम, भोपाल (क्याकिंग केनोइंग) और आनंदिता गुप्ता, इंदौर (स्कवैश) का चयन किया गया.
विक्रम अवॉर्ड के लिए : अंजुल नामदेव, जबलपुर (वुशु), लतिका भंडारी, भोपाल (ताइक्वांडो), अंकित शर्मा, भोपाल (एथलेटिक), प्रकाश मिश्रा, रतलाम (बॉस्केटबॉल), कुशल धापा, भोपाल (कराते), नितिन शर्मा, सीहोर (पावर लिफ्टिंग), अभयसिंह, भोपाल (क्याकिंग केनाइंग), शिवांगी झालानी, रतलाम (शूटिंग), रेणु महाजन, भोपाल (फेंसिंग) और रजनी झा, ग्वालियर (तैराकी निशक्तजन) का चयन किया गया.
विश्वामित्र अवॉर्ड के लिए : ग्वालियर के कराते प्रशिक्षक मनोज कुमार दुबे, भोपाल की जूडो प्रशिक्षक कमला रावत और जबलपुर के बॉस्केटबॉल प्रशिक्षक दिलीप पटेल का चयन किया गया.
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए : हॉकी के खेल की जीवनपर्यंत उल्लेखनीय सेवा करने वाले भोपाल के शकील अहमद कुरैशी का चयन किया गया.
विदित हो कि इन अवॉर्डों के वितरण समारोह (2011) में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने विक्रम, विश्वामित्र और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड की प्रोत्साहन राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख तथा एकलव्य अवॉर्ड की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए करने की घोषणा की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation