मध्य प्रदेश राज्य में स्थित पन्ना टाइगर रिजर्व में 16 जनवरी 2013 से प्रारंभ गिद्ध गणना-2013 के दौरान 867 गिद्ध पाए गए. इनमें 160 प्रवासी गिद्ध और 48 अचिन्हित भी शामिल हैं. पार्क में भारतीय उप महाद्वीप में पाई जाने वाली 9 प्रजातियों में से 7 प्रजातियों के गिद्ध पाए गए. गिद्ध गणना-2013 के दौरान पन्ना टाइगर रिजर्व में 659 स्थानीय गिद्ध पाए गए. इनमें 476 भारतीय, 86 सफेद गिद्ध, 52 गोबर गिद्ध और 45 रेड हेडेड गिद्ध शामिल हैं.
इसके अलावा पन्ना टाइगर रिजर्व में स्थानीय गिद्धों के 102 घोंसले भी पाए गए. अप्रैल-मई 2013 में दोबारा इन घोंसलों का निरीक्षण कर पन्ना टाइगर रिजर्व में गिद्धों की प्रजनन सफलता का आंकलन किया जाना है.
विदित हो कि पन्ना टाइगर रिजर्व में वर्ष 2010 से गिद्धों की गणना प्रतिवर्ष जनवरी में की जाती है. इस वर्ष गिद्धों की संख्या में कमी पाई गई. इसका कारण संभवत: गणना के दौरान क्षेत्र के तापमान में अचानक हुई वृद्धि है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation