मलयालम अभिनेता परावुर भारतन केरल के कोच्चि में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने लगभग 300 क्षेत्रीय फिल्मों में काम किया. उन्होंने लगभग 300 क्षेत्रीय फिल्मों में अभिनय किया.
भारतन ने मलयालम फिल्मों में नकारात्मक, चरित्र और कॉमेडी भूमिका सहित कई भूमिकाएं निभाई थी. वे फिल्म उद्योग में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाने जाते थे.
भारतन ने 1940 के दशक में ड्रामा से अपना कैरियर शुरू किया और वर्ष 1951 से 2009 तक फिल्मों में सक्रिय रहे. हरिहर नग, अनियन बावा, चेतन बावा, अनियेथीप्रवु और मेलाप्रंबिल अनिवेडु उनकी लोकप्रिय फिल्में हैं. परावुर भारतन का जन्म केरल के कोचीन में ववक्कड़ में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation