यूनाइटेड नेशन्स एसोसिएशन ऑफ यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के चैंपियन फॉर ग्लोबल चेंज पुरस्कार 2013 के लिए पाकिस्तान की किशोरी मलाला यूसुफजई का चयन किया गया. मलाला यूसुफजई को 6 नवंबर 2013 को वाशिंगटन में चैंपियन फॉर ग्लोबल चेंज पुरस्कार प्रदान किया जाना है. लड़कियों को शिक्षित करने और अधिकार संपन्न बनाने में मलाला यूसुफजई की भूमिका को देखते हुए उनका इस सम्मान के लिए चयन किया गया.
मलाला यूसुफजई से संबंधित मुख्य तथ्य
• वर्ष 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने 10 नवंबर को मलाला यूसुफजई दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी.
• मलाला यूसुफजई को उसकी बहादुरी और स्वात की प्रतिकूल परिस्थितियों में महिलाओं की शिक्षा के लिए आवाज उठाने हेतु वर्ल्ड पीस एंड प्रॉस्पेरिटी फाउंडेशन के वीरता पुरस्कार से 19 नवंबर 2012 को सम्मानित किया गया.
• 9 अक्टूबर 2012 को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तालिबान के आतंकियों ने मलाला यूसुफजई के सिर में गोली मार दी थी.
• मलाला यूसुफजई को फ्रांस के सिमोन डी बेवॉर पुरस्कार से 9 जनवरी 2013 को सम्मानित किया गया.
• वह बीबीसी के लिए ऊर्दू डायरी लिखने के कारण चर्चा में आई थीं.
यूनाइटेड नेशन्स एसोसिएशन ऑफ यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (यूएनए-यूएसए)
यूनाइटेड नेशन्स एसोसिएशन ऑफ यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (यूएनए-यूएसए) एक संगठन है जिसका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के आदर्शों और महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में सूचित, प्रेरित करना और अमेरिका के लोगों का समर्थन जुटाना है. इसकी स्थापना वर्ष 1943 में की गई थी.
यूएनए-यूएसए के ग्लोबल लीडरशिप पुरस्कार 2013 के लिए चयनित विजेताओं की सूची
• मलाला यूसुफजई को लड़कियों के सशक्तिकरण और लड़कियों की शिक्षा की वकालत करने के लिए यह पुरस्कार दिया जाना है.
• फ्रंट लाइन पोलियो कार्यकर्ताओं को उन लोगों को पोलियो की दवा देने की प्रतिबद्धता के लिए जिन्हें पोलियो होना का खतरा होता है.
• 10x10 को सभी लड़कियों को शिक्षा प्राप्त हो, यह सुनिश्चित करने के प्रयासों के लिए यह पुरस्कार दिया जाना है.
• जीई अफ्रीका को अफ्रीका के दशों में पानी और स्वच्छ ऊर्जा की मांग पूरा करने की चुनौतियों को पूरा करने में सहायता करने के लिए यह पुरस्कार दिया जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation