महाराष्ट्र सरकार ने ब्लैकस्टोन और पंचशील एसपीवी के साथ 30 जून 2015 को 50000 नौकरी प्रदान करने वाले 4500 करोड़ रुपये के तीन परियोजनाओं हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
ब्लैकस्टोन ईओएन फ्री जोन सेज(एसईजेड) को विकसित करने के लिए 750 करोड़ रुपए का निवेश, हिन्जेवाडी चरण-3 के विकास के लिए 1200 करोड़ रुपए, मध्य मुंबई में आईटी पार्क के विकास के लिए 1500 करोड़ रुपये और मुंबई में अन्य आईटी पार्क के लिए 1050 करोड़ रुपए का निवेश करेगी.
ब्लैकस्टोन एक प्रमुख वैश्विक निवेश और सलाहकार संस्थान है.दुनिया भर में 600000 लोगों को रोजगार प्रदान करने वाली यह संस्था विश्व की अर्थव्यवस्था में यह प्रमुख स्थान रखती है.
पंचशील एसपीवी एक प्रसिद्ध रियल्टी फर्म है जिसे उद्योग में अच्छे निर्माण प्रक्रियाओं को लागू करने के लिए जाना जाता है.अब यह पुणे के प्रमुख प्रॉपर्टी डेवलपर्स के रूप में परिवर्तित हो चुकी है.यह कंपनी बेहतरीन आवास,एकीकृत कार्यस्थान, विशेष आर्थिक जोन आदि को निर्मित करने का कार्य करती है.
पंचशील रियल्टी ब्लैकस्टोन के तहत एक पोर्टफोलियो कंपनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation